तेलंगाना में नमूनों की जांच की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंची

Number of samples tested in Telangana reached above 3 million
तेलंगाना में नमूनों की जांच की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंची
तेलंगाना में नमूनों की जांच की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंची
हाईलाइट
  • तेलंगाना में नमूनों की जांच की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंची

हैदराबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 की टेस्टिंग 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। इस बीच राज्य में नए संक्रमण से ज्यादा रिकवरी देखी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 54,443 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच के लिए लिए गए नमूनों की संख्या 30,50,444 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी नहीं दी कि इनमें से कितने आरटी-पीसीआर टेस्ट हैं और कितने एंटीजेन।

तेलंगाना सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जा रही थी कि वहां कम टेस्टिंग हो रही है, जिसके बाद सरकार ने पिछले दो महीनों में नमूनों की जांच की संख्या बढ़ा दी। राज्य में इस वक्त 17 सरकारी अस्पताल और 43 निजी अस्पतालों में कोविड-19 के टेस्ट किए जा रहे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,214 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,93,600 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 8 नई मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,135 हो गई है।

तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय आंकड़े 1.56 फीसदी के मुकाबले काफी कम है।

राज्य में एक दिन में 2,474 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए। इसके साथ ही रिकवर होने वालों की कुल संख्या 1,63,407 हो गई है। यहां रिकवरी रेट बढ़कर 84.40 फीसदी हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत 83.51 फीसदी से बेहतर है।

एसकेपी

Created On :   1 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story