ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 3,384 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज

Odisha records 3,384 new coronavirus cases in one day
ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 3,384 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज
ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 3,384 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 90,986 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 3,384 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 7 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 448 पहुंच गई है।

नई मौतें संबलपुर, बारगढ़, भद्रक और भुवनेश्वर में दर्ज की गई हैं।

3,384 नए मामलों में से 2,128 मामले क्वारंटीन सेंटर में पाए गए और बाकी लोकल इंफेक्शन हैं।

खुरदा में सबसे ज्यादा मामले 587 दर्ज किए गए, उसके बाद कटक (492), संभलपुर (182), मयूरभंज (177), गंजम (177), जाजपुर (176), बारगढ़ (157, रायगादा (154), पुरी (121), बालासोर (199) और सुंदरगढ़ (101) में दर्ज किए गए।

ओडिशा में फिलहाल 27,672 एक्टिव मामले हैं।

एसकेपी

Created On :   27 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story