अगले महीने लॉन्च हो सकता है 120हट्ज एमोलेड डिस्प्ले वाला वनप्लस 8टी

OnePlus 8T with 120 Hz Amoled display can be launched next month
अगले महीने लॉन्च हो सकता है 120हट्ज एमोलेड डिस्प्ले वाला वनप्लस 8टी
अगले महीने लॉन्च हो सकता है 120हट्ज एमोलेड डिस्प्ले वाला वनप्लस 8टी
हाईलाइट
  • अगले महीने लॉन्च हो सकता है 120हट्ज एमोलेड डिस्प्ले वाला वनप्लस 8टी

बीजिंग, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। वनप्लस अपने बहुप्रतिक्षित वनप्लस 8टी स्मार्टफोन अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकता है। यह फोन ऑक्सीजनओएस 11 पर आधारित है और इसमें 120हट्ज का रिफ्रेश रेट होगा।

एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस को कबाब कोडनेम दिया गया है और इसमें 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले लगा होगा। यह वनप्लस 8 की ही तरह होगा लेकिन इसमें खास बात यह होगी कि इसका रिफ्रेश रेट 120 हट्ज होगा।

इस फोन के रियर में चार कैमरों से लैस होने का अनुमान है। इसमें 48एमपी का एक प्राइमरी लेंस होगा और इसके अलावा 16एमपी वाइड एंगल मॉड्यूल, 5एमपी मैक्रो और 2एमपी पोट्रेट लेंस होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिप होगा, जिसका रैम 8जीबी और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी का होगा।

इसके अलावा वनप्लस एक और डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 16 से 18 हजार रुपये के बीच होगी और जो स्नैपड्रैगन 662 या 665 पर संचापित होगा।

जेएनएस-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story