भारत में गैलेक्सी टैब ए7 वाईफाई का ऑनलाइन प्री-ऑर्डर शुरू

- भारत में गैलेक्सी टैब ए7 वाईफाई का ऑनलाइन प्री-ऑर्डर शुरू
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि उसके अफोर्डबल गैलेक्सी टैब ए7 (वाईफाई वेरिएंट) को एमेजन डॉट इन और सैमसंग डॉट कॉम से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकत है।
कस्टमर अब इस डिवाइस को प्री-बुक करा सकते हैं और बदले में उन्हें 1875 रुपये की विशेष कीमत पर बुक कवर मिलेगी। साथ ही वे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 1500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
सैमसंग ने 28 सितम्बर को बड़े स्क्रीन के टैबलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए गैलेक्सी टैब ए7 लॉन्च किया था।
इस टैबलेट के एलटीई मॉडल (10.7 इंच स्क्रीन) की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है जबकि वाईफाई मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।
ये टैबलेट तीन रंगों-डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध हैं। यह टैब 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 1टीबी माइक्रो एसजी कार्ड का सपोर्ट मिल सकता है।
इस टैबलेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है और इसमें 7040 एमएएच की बैटरी है और इसे एडॉप्टिव फास्ट चार्जिग का सपोर्ट भी मिलता है।
जेएनएस
Created On :   1 Oct 2020 6:30 PM IST