बड़े पैमाने पर मांग की वजह से भारत में वनप्लस नॉर्ड की खुली बिक्री में देरी

Open sales of OnePlus Nord delayed in India due to large demand
बड़े पैमाने पर मांग की वजह से भारत में वनप्लस नॉर्ड की खुली बिक्री में देरी
बड़े पैमाने पर मांग की वजह से भारत में वनप्लस नॉर्ड की खुली बिक्री में देरी

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में वनप्लस नॉर्ड की खुली बिक्री में देरी हो गई है। पहले जहां स्मार्टफोन की बिक्री चार अगस्त से होनी थी, वहीं अब यह छह अगस्त को उपलब्ध होगा। वनप्लस ने इसके पीछे का कारण उम्मीद से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिलना बताया है।

कंपनी का दावा है कि मांग के कारण स्टॉक में तेजी से गिरावट आई है। इसलिए स्टॉक को फिर से भरने और मांग के लिए तैयार होने के लिए खुली बिक्री को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है और अब इस स्मार्टफोन की खुली बिक्री छह अगस्त को होगी।

शिपिंग में देरी का सामना करने वाले ग्राहकों को कंपनी एक साल का वारंटी विस्तार (एक्सटेंशन) भी देगी। यह ऑफर केवल 31 अगस्त तक ही मान्य होगा।

यह डिवाइस सात अगस्त से रिलायंस डिजिटल और मायजियो स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। इसके अलावा अन्य अधिकृत खुदरा भागीदार (रिटेल पार्टनर्स) द्वारा इसकी बिक्री 12 अगस्त से शुरू होगी।

छह जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले वनप्लस नॉर्ड की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये होगी।

इसके अलावा आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है और हाई-एंड 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

Created On :   5 Aug 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story