भारत में 25 अगस्त को लॉन्च होगी ओप्पो ए53
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को अपने ए-सीरीज के तहत 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ एक नए स्मार्टफोन को 25 अगस्त को लॉन्च करने की पुष्टि की है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, अत्याधुनिक तकनीक के साथ यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए निर्मित ओप्पो ए53, ए सीरीज के विरासत को आगे लेकर जाएगी और साथ ही इसके माध्यम से एक किफायती कीमत पर बेहतरीन डिस्प्ले की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
कंपनी ने बताया, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 1600 गुना 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका अपेक्षित अनुपात 20:9 है।
यह फोन 460 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसमें मौजूद माइक्रो-एसडी कॉर्ड स्लॉट के माध्यम से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 18 वॉर्ट फास्ट चार्जिग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें, तो 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
यह फोन ओप्पो के कलर ओएस 7.2 के साथ एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   21 Aug 2020 2:00 PM IST