पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप कैमरा-ल्यूमिक्स एस5

Panasonic launches flagship camera-Lumix S5 in India
पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप कैमरा-ल्यूमिक्स एस5
पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप कैमरा-ल्यूमिक्स एस5
हाईलाइट
  • पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप कैमरा-ल्यूमिक्स एस5

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। पैनासोनिक ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप एस सीरीज हाइब्रिड फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा ल्यूमिक्स एस5 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।

इस आइकोनिक कैमरे की बॉडी की कीमत 1.64 लाख रुपये होगी और किट के लिए 1.89 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ल्यूमिक्स एस5 ेमं 24.2एमपी फुल फ्रेम सीमॉस सेंसर लगा है जो डायनामिक रेंज के साथ-साथ हाई सेंसिविटी परफॉर्मेस के लिए जाना जाता है।

पैनासोनिक इंडिया एवं सार्क के बिजनेस चीफ (इमेजिंग बिजनेस ग्रुप) संदीप सहगल ने कहा, यह कैमरा एडवांस्ड डीप लर्निग टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि इसे हाई स्पीड बनाने के साथ-साथ एफएफ के मामले में भी काफी हाई प्रीसिशन का बनाता है। साथ ही इस टेक्नोलॉजी के कारण सबजेक्ट जैसे कि इंसान की आंख, सिर और शरीर का रियल टाइम डिटेक्शन होता है।

जेएनएस

Created On :   8 Oct 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story