नेपाल में लॉकडाउन खोलने के बाद महामारी की स्थिति बिगड़ी

Pandemic situation worsens after Nepal opens lockdown
नेपाल में लॉकडाउन खोलने के बाद महामारी की स्थिति बिगड़ी
नेपाल में लॉकडाउन खोलने के बाद महामारी की स्थिति बिगड़ी

काठमांडू/बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में नेपाल में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए और कुल 20086 मामले दर्ज हुए, मरने वाले लोगों की संख्या 56 है।

22 जुलाई को लॉकडाउन हटाए जाने के बाद नेपाल में महामारी का स्थिति गंभीर हो रही है। रोज नए मामलों की संख्या दो सौ या तीन सौ तक पहुंच रही है। वर्तमान में नेपाल के कई क्षेत्रों में वायरस का सामुदायिक संचरण हो रहा है। पिछले एक हफ्ते में राजधानी काठमांडू के केंद्र स्थित नेपाली पुलिस मुख्यालय में 72 पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित पाए गए।

अब कुछ सीमावर्ती काउंटी और कस्बों ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए नाकेबंदी को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   2 Aug 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story