पेटीएम ने गूगल को दी चुनौती, यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग शुरू किया

Paytm challenges Google, starts cricket league with UPI cash
पेटीएम ने गूगल को दी चुनौती, यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग शुरू किया
पेटीएम ने गूगल को दी चुनौती, यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग शुरू किया
हाईलाइट
  • पेटीएम ने गूगल को दी चुनौती
  • यूपीआई कैश के साथ क्रिकेट लीग शुरू किया

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। फाइनेंसियल सर्विसेज प्लेटफार्म पेटीएम ने गूगल को चुनौती देते हुए सोमवार को यूपीआई कैश और स्क्रैच कार्ड के साथ क्रिकेट लीग शुरू करने की घोषणा की।

इस महीने की शुरुआत में पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को कुछ समय तक के लिए हटा दिया गया था।

अब पेटीएम यूजर्स अपने फेवरिट क्रिकेट स्टार्स के बदले स्टीकर्स हासिल कर सकते हैं और इसके माध्यम से वे अपना मोबाइल बिल का भुगतान, रीचार्ज, ग्रॉसरी ख्ररीद और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक सेट पूरा करने पर यूजर्स 1000 रुपये तक के कैशबैक के लिए स्टीकर्स को रिडीम कर सकते हैं।

पेटीएम ने कहा है कि सरकार के भी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कैशबैक यूजर्स को दिए जाएंगे और इसमें गूगल प्ले स्टोर के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा। गूगल ने इसी कारण पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था।

जेएनएस

Created On :   28 Sep 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story