पेयू इंडिया ने प्रकाश पदारिया को अपना सीआईएसओ नियुक्त किया

By - Bhaskar Hindi |5 Oct 2020 1:00 PM IST
पेयू इंडिया ने प्रकाश पदारिया को अपना सीआईएसओ नियुक्त किया
हाईलाइट
- पेयू इंडिया ने प्रकाश पदारिया को अपना सीआईएसओ नियुक्त किया
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेयू ने सोमवार को प्रकाश पदारिया को अपना चीफ इंफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर बनाए जाने की घोषणा की।
अपनी नई भूमिका में प्रकाश पेयू इंडिया सिक्योरिटी टीम को मजबूत करेंगे और इसके अलावा पेयू ग्लोबल सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति बनाएंगे और मानक तय करेंगे।
पदारिया 17 के अनुभव के साथ पेयू में आए हैं। इनके पास इनफॉरमेशन, साइबरसिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी का अच्छा-खासा अनुभव है।
इससे पहले वह जीई इंडिया टेक्नोलॉजी सेंटर में सीआईएसओ के तौर पर काम कर रहे थे।
जेएनएस
Created On :   5 Oct 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story












