एक्सबॉक्स सीरीज एक्स, सीरीज एस के लिए प्री-ऑर्डर 22 सितम्बर से

Pre-order for Xbox Series X, Series S from September 22
एक्सबॉक्स सीरीज एक्स, सीरीज एस के लिए प्री-ऑर्डर 22 सितम्बर से
एक्सबॉक्स सीरीज एक्स, सीरीज एस के लिए प्री-ऑर्डर 22 सितम्बर से
हाईलाइट
  • एक्सबॉक्स सीरीज एक्स
  • सीरीज एस के लिए प्री-ऑर्डर 22 सितम्बर से

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और सीरीज एस के प्री-ऑर्डर की तारीख तय कर दी है। इसके लिए 22 सितम्बर को सुबह नौ बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

भारत उन 37 देशों में शामिल है, जहां प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप, मध्य पूर्व तथा अफ्रीका के कुछ हिस्से ऐसे हैं, जहां से इसका प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

सीरीज एक्स और सीरीज एस एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल ऑन लाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

अमेरिका में इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, एमेजॉन, बेस्ट बाय, गेमस्टॉप, वॉलमार्ट, टारगेट, सैम्स क्लब, न्यूएग तथा अन्य प्रमुख रिटेलर्स के यहां प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

जेएनएस

Created On :   19 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story