राहुल गांधी ने सरकार से कहा, नए समाधान खोजने विशेषज्ञों की मदद लें

Rahul Gandhi told the government, seek the help of experts to find new solutions
राहुल गांधी ने सरकार से कहा, नए समाधान खोजने विशेषज्ञों की मदद लें
राहुल गांधी ने सरकार से कहा, नए समाधान खोजने विशेषज्ञों की मदद लें

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोविड-19 संकट के बीच नए समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों की मदद लेने का सरकार से आग्रह किया।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महामारी की स्थिति भी एक अवसर है।

उन्होंने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा, कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है। हमें संकट के समय नए समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को बड़े स्तर पर सक्रिय करने की जरूरत है।

शनिवार सुबह तक, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 14 हजार का आंकड़ा पार कर गई थी और 480 लोगों की जान इस वायरस की भेंट चढ़ चुकी थी।

घातक कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूरा देश बंद है।

Created On :   18 April 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story