चीन में 1 सितंबर को रियलमी एक्स 7 स्मार्टफोन सीरीज होगी लॉन्च
बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। रियलमी ने बुधवार को बताया कि उनका नया मॉडल एक्स 7 स्मार्टफोन सीरीज 1 सितंबर को चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसमें एक्स 7 और एक्स 7 प्रो वेरिंएट शामिल हैं।
कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से बताया कि उनका नया डिवाइस 120 एचजेड रिफ्रेश रेट, सैंमसंग के फ्लैक्सिबल एमोल्ड डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।
आधिकारिक हैंडल के टीजर पोस्टर में उल्लेख किया गया है कि ये दोनों हैंडसेट पतले और हल्के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह होंगे।
नए स्मार्टफोन में रियलमी की नई फास्ट चार्जिग तकनीकी के साथ आने के संकेत मिले हैं।
स्मार्टफोन निर्माता इसमें 65वॉट फास्ट चार्जिग या 125वॉट अल्ट्राडार्ट चार्जिग का उपयोग कर सकते हैं।
दोनों मॉडलों में 65वॉटअल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिग की सुविधा है। एक्स 7, 4300एमएएच बैटरी के साथ, जबकि एक्स 7 प्रो की 4500 एमएएच बैटरी के साथ आने की संभावना है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   19 Aug 2020 6:01 PM IST