रियलमी ने माधव सेठ को यूरोप ऑपरेशंस की भी जिम्मेदारी सौंपी

Realme also assigned the responsibility of Europe operations to Madhav Seth
रियलमी ने माधव सेठ को यूरोप ऑपरेशंस की भी जिम्मेदारी सौंपी
रियलमी ने माधव सेठ को यूरोप ऑपरेशंस की भी जिम्मेदारी सौंपी

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को कहा कि उसने माधव सेठ को भारत के अलावा यूरोप रीजन में ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंप दी है।

सेठ अभी रियलमी इंडिया के सीईओ और उपाध्यक्ष हैं। वह अब भारत के साथ-साथ यूरोप मार्केट में प्रॉडक्ट, मार्केटिंग और सेल्स का काम देखेंगे।

सेठ अभी स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड तथा चेक गणराज्य में कम्पनी का काम देखेंगे।

सेठ ने रियलमी के सह-संस्थापक स्काई ली के साथ मई 2018 में कम्पनी में शुरुआत की थी और इसके बाद से कम्पनी ने पांच महाद्वीपों में 59 रीजन में पैर पसार चुकी है।

ब्रांड ने साल के पहले हाफ में 1.5 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोड़े। वैश्विक स्तर पर कम्पनी के कुल 4.5 करोड़ ग्राहक हैं।

रियलमी भारत के टॉप-4 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है।

जेएनएस

Created On :   27 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story