ट्विटर की सूचना सुरक्षा की नई प्रमुख बनीं रिंकी सेठी

Rinki Sethi becomes new head of information security of Twitter
ट्विटर की सूचना सुरक्षा की नई प्रमुख बनीं रिंकी सेठी
ट्विटर की सूचना सुरक्षा की नई प्रमुख बनीं रिंकी सेठी
हाईलाइट
  • ट्विटर की सूचना सुरक्षा की नई प्रमुख बनीं रिंकी सेठी

सैन फ्रांसिस्को, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। ट्विटर ने अपने नए उपाध्यक्ष और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ऑफिसर (सीआईएसओ) के तौर पर पूर्व आईएमबी एक्जीक्यूटिव रिंकी सेठी को नियुक्त किया है।

सेठी इससे पहले आईबीएम के सूचना सुरक्षा विभाग में बतौर उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं। ट्विटर में शामिल होने से पहले वह क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक में सीआईएसओ का पदभार भी संभाल चुकी हैं।

ट्विटर में प्लेटफॉर्म लीड निक टॉर्नो ने सोमवार देर रात को अपने एक बयान में कहा, ट्विटर के नए सीआईएसओ के तौर पर रिंकी सेठ का स्वागत करने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं। वह एक बेहद ही प्रेरणादायक और अनुभवी लीडर रही हैं। रिंकी रूब्रिक, आईबीएम और पालो अल्टो नेटवर्क से होकर हमारे यहां आ रही हैं।

उन्होंने आगे कहा, ट्विटर पर वह हमारे विकसित होते इंफो सिक्योरिटी टीम का नेतृत्व करेंगी, हमारे ग्राहकों की सुरक्षा करेंगी और विश्वास हासिल करने में हमारी कंपनी की मदद करेंगी।

सेठी ने खुद एक ट्वीट कर कहा, टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   29 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story