सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स ने दुनिया का सबसे छोटा पावर इंडक्टर बनाया

Samsung Electro Mechanics Creates Worlds Smallest Power Inductor
सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स ने दुनिया का सबसे छोटा पावर इंडक्टर बनाया
सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स ने दुनिया का सबसे छोटा पावर इंडक्टर बनाया
हाईलाइट
  • सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स ने दुनिया का सबसे छोटा पावर इंडक्टर बनाया

सियोल, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स, जो कि दक्षिण कोरिया में एक प्रमुख इलेक्ट्रानिक कम्पोनेंट निर्माता है, ने रविवार को कहा कि उसने दुनिया का सबसे छोटा पावर इंडक्टर बनाया है।

सैमसंग की सहयोगी कम्पनी ने कहा है कि नया पावर इंडक्टर चौड़ा ईमें 0.8एमएम और लम्बाई में 0.4एमएम आकार का है। अभी तक मौजूद सबसे छोटे पावर इंडक्टर का आकार 1.2 एमएम (चौड़ा) और 1एमएम (लम्बा) है।

योनहाल न्यूज एजेंसी ने कहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स के इस नवीनतम उत्पाद की मोटाई सिर्फ 0.65एमएम है।

पावर इंडक्टर एक ऐसा जरूरी कम्पोनेंट होता है, जो बैटरी से सेमीकंडक्टर में आने वाली बिजली को स्थाई बनाए रखता है।

सैमसंग इलेक्ट्रो मैकेनिक्स ने कहा है कि वह अपने नए उत्पाद को वैश्विक फोन निर्माता कम्पनियों को बेचना चाहेगी, जिसकी मदद से वे छोटे और हल्के स्मार्टफोन बना सकेंगी।

जेएनएस

Created On :   13 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story