भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम01, गैलेक्सी एम11 की कीमतों में कमी

By - Bhaskar Hindi |29 Sept 2020 3:30 PM IST
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम01, गैलेक्सी एम11 की कीमतों में कमी
हाईलाइट
- भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम01
- गैलेक्सी एम11 की कीमतों में कमी
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में गैलेक्सी एम सीरीज के तहत आने वाले अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स-गैलेक्सी एम01 और एम 11 की कीमतें कम कर दी हैं।
गैलेक्सी एम11 अब 10, 499 रुपये (3जीबी-32जीबी वेरिएंट) में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये कर दी गई है। इन दो वेरिएंट्स में क्रमश: 1000 और 500 रुपये की कमी की गई है।
इसी तरह गैलेक्सी एम01 के 3जीबी-32जीबी वेरिएंट को 7999 रुपये में हासिल किया जा सकता है। इसकी कीमत में 400 रुपये की कमी की गई है।
सैमसंग ने अपने इन दो स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया गया है और लॉन्च से लेकर अब तक इनकी कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है।
जेएनएस
Created On :   29 Sept 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story