सैमसंग ने मॉन्स्टर बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया

Samsung launches Galaxy M51 in India with monster battery
सैमसंग ने मॉन्स्टर बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया
सैमसंग ने मॉन्स्टर बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया
हाईलाइट
  • सैमसंग ने मॉन्स्टर बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। सैमसंग ने गुरुवार को अपने मशहूर गैलेक्सी एम सीरीज का विस्तार करते हुए एम51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया। यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000एमएएच की बैटरी लगी है।

गैलेक्सी एम51 की कीमत 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये है जबकि इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर से बिक्री के लिए एमेजॉन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से सुसज्जित है। इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म उपयोग में लाया गया है।

इस फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64एमपी का है जबकि इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5एमपी का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5एमपी का डेप्थ लेंस है। इसमें 32एमपी का एक फ्रंट कैमरा है।

जेएनएस

Created On :   10 Sep 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story