सैमसंग डेज सेल में गैलेक्सी नोट20 मिलेगा 62,999 रुपये में

By - Bhaskar Hindi |17 Sept 2020 12:00 PM IST
सैमसंग डेज सेल में गैलेक्सी नोट20 मिलेगा 62,999 रुपये में
हाईलाइट
- सैमसंग डेज सेल में गैलेक्सी नोट20 मिलेगा 62
- 999 रुपये में
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट सैमसंग ने गुरुवार को सैमसंग डेज सेल की शुरुआत की, जिसके तहत उसका फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 स्मार्टफोन भारत में 62,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
सैमसंग डेज सेल 23 सितम्बर तक जारी रहेगा।
इस सेल के दौरान गैलेक्सी नोट20 मिस्टिक ब्रांज, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध होगा।
सैमसंग डेज ऑफर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग स्टोर, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर मान्य होगा।
गैलेक्सी नोट20 के 8जीबी-256जीबी वेरिएओंट को 77,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसके अल्ट्रा 5जी 12जीबी-256जीबी वेरिएंट की कीमत 104,999 रुपये है।
--आईएनएनएस
जेएनएस
Created On :   17 Sept 2020 5:30 PM IST
Tags
Next Story