सैमसंग टैबलेट का दूसरी तिमाही में यूरोप, मध्यपूर्व व अफ्रीका में बढ़ा वर्चस्व

- सैमसंग टैबलेट का दूसरी तिमाही में यूरोप
- मध्यपूर्व व अफ्रीका में बढ़ा वर्चस्व
सिओल, 5 सितंबर (आईएएनएस)। साल की दूसरी तिमाही में यूरोप, मध्यपूर्व और अफ्रीका (ईएमईए) के टैबलेट मार्केट में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का दबदबा बना रहा। एक साल पहले की तुलना में टैबलेट की शिपिंग में लगभग 70 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।
इंडस्ट्री रिसर्चर इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के मुताबिक, अप्रैल से जून तक की अवधि में इन बाजारों (ईएमईए) में सैमसंग ने 33.7 लाख टैबलेट भेजे हैं और इसी के साथ कंपनी की बाजार पूंजी 28.3 फीसदी हो गई है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 7.6 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आईडीसी ने कहा, पूरे क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सैमसंग ईएमईए में शीर्ष पर रहा और कंपनी ने ऐसा खासकर कुछ विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रसार करते हुए किया।
सूची में ऐप्पल दूसरे स्थान पर है, क्योंकि इसकी बाजार पूंजी पिछले साल 25 फीसदी से घटकर 21.5 प्रतिशत पर आकर रुक गई है। इसने 25.6 आईपैड्स की शिपिंग की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे स्थान पर चीन की हुवावे टेक्नोलॉजीज है, जिसकी बाजार पूंजी 15 प्रतिशत है। सूची में 12.1 फीसदी के साथ लेनोवो चौथे और 3.8 फीसदी के साथ एमेजॉन डॉट कॉम पांचवे स्थान पर है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   5 Sept 2020 4:01 PM IST