बच्चों के लिए सारेगामा कारवां मिनी किड्स लॉन्च

Saregama Caravan Mini Kids Launch for Kids
बच्चों के लिए सारेगामा कारवां मिनी किड्स लॉन्च
बच्चों के लिए सारेगामा कारवां मिनी किड्स लॉन्च
हाईलाइट
  • बच्चों के लिए सारेगामा कारवां मिनी किड्स लॉन्च

मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। सारेगामा ने गुरुवार को कारवां मिनी किड्स लॉन्च किया है। यह एक ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे 2-10 साल की उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 2,990 रुपये है।

कारवां मिनी किड्स में कविताएं, कहानियां, मंत्र के मोड दिए गए हैं, जिन्हें बच्चे खुद बेहद आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।

राइम्स मोड में 80 से ज्यादा क्लासिक अंग्रेजी और हिंदी की कविताएं हैं। कहानियों में 300 से अधिक हिंदी-अंग्रेजी की कहानियां हैं। इसमें अकबर-बीरबल से लेकर पंचतंत्र की कहानियां भी शामिल हैं।

सारेगामा इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने एक बयान में कहा, जहां बड़े बच्चे अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी को कारवां गिफ्ट करते हैं, वहीं इस मिनी कारवां को माता-पिता और दादा-दादी बच्चों को तोहफे में दे सकते हैं।

इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी, औक्स-इन/आउट जैसे कई अतिरिक्त फीचर होंगे। 6 घंटे से ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी है, जिसे किसी भी एंड्रॉइड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। प्रोडक्ट की 6 महीने की वारंटी है। इसे चलाने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   8 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story