शिवराज ने जाना नृत्य गोपाल दास का हाल
भोपाल, 17 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने रामतीर्थ अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। चौहान की उनसे फोन पर भी चर्चा हुई।
आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि मुख्यमंत्री चैहान ने सोमवार को फोन पर महंत नृत्य गोपाल दास से चर्चा कर स्वास्थ्य का हालचाल जाना। चौहान ने कहा कि रामलला की कृपा से नृत्य गोपाल दास जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होंगे, चौहान ने रामलला से महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, महंत नृत्य गोपाल दास का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे, भगवान से यही प्रार्थना है कि वे जल्दी स्वस्थ हों।
ज्ञात हो कि महंत नृत्य गोपाल दास का पिछले दिनों स्वास्थ्य बिगड़ गया था। इस समय उनका मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है।
एसएनपी/एसजीके
Created On :   17 Aug 2020 5:30 PM IST