सोनी ने भारत में पीएस5 रेडी 8के टीवी लॉन्च किया, कीमत 14 लाख रुपये

Sony launches PS5 Ready 8K TV in India, price Rs 14 lakhs
सोनी ने भारत में पीएस5 रेडी 8के टीवी लॉन्च किया, कीमत 14 लाख रुपये
सोनी ने भारत में पीएस5 रेडी 8के टीवी लॉन्च किया, कीमत 14 लाख रुपये
हाईलाइट
  • सोनी ने भारत में पीएस5 रेडी 8के टीवी लॉन्च किया
  • कीमत 14 लाख रुपये

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अल्ट्रा प्रीमियम टीवी एक्सपीरिएंस को नए स्तर तक ले जाते हुए सोनी ने सोमवार को प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) रेडी 8के टेलीविजन-जेड8एच भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,399,990 रुपये है।

अल्ट्रा प्रीमियम 216 सेमी (85 इंच) एंड्रायड टीवी एक्स1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है।

यह टीवी 8के रिज्योल्यूशन इमेजेज दिखा सकता है और साथ ही साथ 4के रिज्योल्यूशन गेमप्ले इमेजेज (सुपर स्मूथ 120एफपीएस के साथ) दे सकता है।

साथ ही पीएस5 से लैस होना इसमें सोने पर सुहागा का रूप देता है। यूजर अपने पीएस5 को टीवी रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं।

यह शानदार टीवी 5000 से अधिक एप्स और गेम्स को सपोर्ट करता है। इनमें गूगल प्ले, यूट्यूब, नेटफ्ल्क्सि, एमेजन वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रमुख हैं।

इसमें बिल्ट इन ब्वाइस एसिसटेंट भी लगा है।

जेएनएस

Created On :   5 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story