हरियाणा विधानसभा शुरू होने से पहले स्पीकर हुए कोरोना पॉजिटिव

Speaker became Corona positive before Haryana assembly started
हरियाणा विधानसभा शुरू होने से पहले स्पीकर हुए कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा विधानसभा शुरू होने से पहले स्पीकर हुए कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़, 24 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से दो दिन पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी जगह अब डिप्टी स्पीकर रनबीर गंगवार विधानसभा की अध्यक्षता करेंगे।

हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू हो रहा है।

विधानसभा के दो और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एक दिन पहले गुप्ता के राजनीतिक सेक्रेटरी और उनका भतीजा कोविड से संक्रमित पाए गए थे। विधानसभा के 6 स्टाफ भी संक्रमित हैं।

पंचकुला के सिविल सर्जन जसजीत कौर ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

पिछले सप्ताह स्पीकर ने कहा था कि सदन की कार्यवाही में सिर्फ उन्हें ही शामिल किया जायगा जो कोरोना निगेटिव होंगे।

एसकेपी

Created On :   24 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story