स्पाइसजेट का पायलट कोरोनावायरस पॉजिटिव

SpiceJet Pilot Coronavirus Positive
स्पाइसजेट का पायलट कोरोनावायरस पॉजिटिव
स्पाइसजेट का पायलट कोरोनावायरस पॉजिटिव
हाईलाइट
  • स्पाइसजेट का पायलट कोरोनावायरस पॉजिटिव

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। स्पाइसजेट ने रविवार को जानकारी दी कि उसके एक पायलट में कोरोनावायरस संक्रमण का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि फर्स्ट अफसर ने मार्च में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन नहीं किया था और उसने आखिरी बार 21 मार्च को चेन्नई से दिल्ली की घरेलू उड़ान का संचालन किया था। इसके बाद से वह घर पर क्वारैंटाइन में था।

प्रवक्ता ने कहा, हमारे सहयोगियों में से एक, जो कि स्पाइसजेट के इस फर्स्ट अफसर के साथ था उसका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। यह रिपोर्ट 28 मार्च को आई।

पायलट के सीधे संपर्क में आए सभी चालक दल के सदस्य और कर्मचारियों को अगले 14 दिनों के लिए घर पर खुद को क्वारैंटाइन में रखने के लिए कहा गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पायलट को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

स्पाइसजेट के सभी विमानों को जनवरी के अंत से पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जा रहा है और इस्तेमाल किए जाने वाले कीटाणुनाशक डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या रविवार को 979 तक पहुंच गई। इसमें से कम से कम 867 मामले एक्टिव कोरोनावायरस के हैं। 86 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि 25 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

Created On :   29 March 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story