उबर के नए सीटीओ होंगे एमेजॉन के सुकुमार रत्नम

Sukumar Ratnam of Amazon will be the new CTO of Uber
उबर के नए सीटीओ होंगे एमेजॉन के सुकुमार रत्नम
उबर के नए सीटीओ होंगे एमेजॉन के सुकुमार रत्नम
हाईलाइट
  • उबर के नए सीटीओ होंगे एमेजॉन के सुकुमार रत्नम

सैन फ्रांसिस्को, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। एमेजॉन के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट सुकुमार रत्नम जल्द ही राइड हेलिंग मेजर-उबर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के तौर पर काम करना शुरू कर देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है।

द इंन्फॉरमेशन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के बीच अपने फुड डिलिवरी बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयासरत उबर ने गुरुवार को रत्नम को अपना नया सीटीओ बनाए जाने की घोषणा कर दी है।

सुकुमार नौ सालों से एमेजॉन के साथ हैं और हाल ही में उन्हें प्रॉडक्ट सेलेक्शन एवं कैटालॉग सिस्टम का वीपी बनाया गया था। वह सम्भवत: इस महीने के अंत में उबर के साथ काम करना शुरू कर देंगे।

उबर में सीटीओ पद मई से ही खाली थी। कम्पनी के पूर्व सीटीओ थुआन फाम ने मई में इस्तीफा दे दिया था।

जेएनएस

Created On :   18 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story