कोवैक्सीन के पशु पर परीक्षण को पुख्ता प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं मिलीं : भारत बायोटेक

Testing on animal of covaxine found strong immune responses: Bharat Biotech
कोवैक्सीन के पशु पर परीक्षण को पुख्ता प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं मिलीं : भारत बायोटेक
कोवैक्सीन के पशु पर परीक्षण को पुख्ता प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं मिलीं : भारत बायोटेक
हाईलाइट
  • कोवैक्सीन के पशु पर परीक्षण को पुख्ता प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं मिलीं : भारत बायोटेक

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन ने जानवरों पर किए गए अध्ययन में सकारात्मक प्रभाव दिखाया है और पुख्ता प्रतिरक्षाएं प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन का परीक्षण पूरे भारत में 12 संस्थानों में किया जा रहा है। यह स्वदेशी वैक्सीन देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की दौड़ में सबसे आगे चलने वालों में से एक है।

हैदराबाद स्थित फर्म ने कहा, भारत बायोटेक गर्व से कोवैक्सीन के पशु अध्ययन परिणामों की घोषणा करता है। यह परिणाम एक लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में सुरक्षात्मक प्रभावकारिता प्रदर्शित करते हैं।

दवा बनाने वाली कंपनी ने कहा, वैक्सीन उम्मीदवार (ऐसे कैंडिडेट जिन पर परीक्षण किया गया) को मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करने के तौर पर पाया गया है।

भारत बायोटेक ने कहा, परिणामों ने सुरक्षात्मक प्रभाव दिखाया है। इसने सार्स-कोव-2 विशिष्ट आईजीजी को बढ़ाने और एंटीबॉडी को निष्क्रिय करने, नाक गुहा, गले और बंदरों के फेफड़ों के ऊतकों में वायरस के प्रतिरूप को कम किया है।

इससे पहले कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी कोवैक्सीन को ड्रग रेगुलेटरी की ओर से ट्रायल के दूसरे चरण की मंजूरी दी गई थी।

भारत बायोटेक वर्तमान में देशभर के कई अस्पतालों में कोरोना के मरीजों पर कोवैक्सीन के दूरसे चरण के नैदानिक परीक्षण का आयोजन कर रहा है। इसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और पटना, विशाखापत्तनम में किंग जॉर्ज अस्पताल, हैदराबाद में निजाम का आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल है। इसके साथ ही हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई में भी इसका परीक्षण चल रहा है।

एकेके/एसजीके

Created On :   12 Sept 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story