मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के करीब

भोपाल, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में जहां 1252 मरीज बढ़े हैं वहीं मौत का आंकड़ा 1323 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 59 हजार 433 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1252 मरीज सामने आए हैं।
सबसे ज्यादा नए मरीजों के मामले में इंदौर अब भी सबसे आगे है, यहां 24 घंटों में 198 मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 12 हजार 229 हेा गई है। वहीं, भोपाल में 131 मरीज बढ़े और कुल संख्या 9825 हेा गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत होने से कुल संख्या 1323 हो गई है। इंदौर में अब तक 379, भोपाल में 270 मरीज की मौत हेा चुकी है।
एसएनपी/जेएनएस
Created On :   28 Aug 2020 10:31 PM IST