यूजर्स के डेटा संग छेड़छाड़ के लिए ट्विटर पर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Twitter fined $ 250 million for tampering with users data
यूजर्स के डेटा संग छेड़छाड़ के लिए ट्विटर पर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना
यूजर्स के डेटा संग छेड़छाड़ के लिए ट्विटर पर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना

सैन फ्रांसिस्को, 4 अगस्त (आईएएनएस)। ट्विटर ने खुलासा किया है कि विज्ञापन के लाभ के लिए यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल आईडी के अनुचित उपयोग से संबंधित एक जांच में कंपनी की तरफ से यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) को 25 करोड़ डॉलर तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

28 जुलाई को एफटीसी की तरफ से कंपनी को शिकायत मिली जिसमें एफटीसी के साथ साल 2011 में ट्विटर के सहमति आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया गया और बताया गया कि यूजर्स के निजी जानकारियों की सुरक्षा कंपनी द्वारा कैसे की जाती है, इस बारे में उन्हें गुमराह न करें।

ट्विटर ने सोमवार को अपनी दूसरी तिमाही की वित्तीय फाइलिंग के दौरान कहा, यह आरोप साल 2013 से 2019 की अवधि के बीच लक्षित विज्ञापन के लिए सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कंपनी के फोन नंबर और/या ईमेल आईडी से संबंधित डेटा के उपयोग से था।

ट्विटर ने कहा, कंपनी का अनुमान है कि इस संदर्भ में संभावित नुकसान की सीमा 15 करोड़ डॉलर से 25 करोड़ डॉलर के बीच होगी और कंपनी को 15 करोड़ डॉलर मिले हैं।

कंपनी ने आगे कहा, मामले को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है और अंतिम परिणाम कब तक प्राप्त होंगे इसे लेकर किसी निश्चित समय सीमा का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है।

Created On :   4 Aug 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story