केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित

Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary infected with Corona
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। देश के कई बड़े राजनेताओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

चौधरी ने शुक्रवार रात कोरोनोवायरस लक्षणों की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने खुद का परीक्षण कराया। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकले।

चौधरी ने ट्वीट किया, सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव निकले थे। शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 40 वर्षीय बेटे यतींद्र सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Created On :   8 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story