उप्र: आगरा में कोरोना के 27 नए मामले, मथुरा में 35

UP: 27 new corona cases in Agra, 35 in Mathura
उप्र: आगरा में कोरोना के 27 नए मामले, मथुरा में 35
उप्र: आगरा में कोरोना के 27 नए मामले, मथुरा में 35
हाईलाइट
  • उप्र: आगरा में कोरोना के 27 नए मामले
  • मथुरा में 35

आगरा में 27 जुलाई (आईएएनएस)। आगरा में पिछले 24 घंटे के दौरान 27 लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी सोमवार को दी।

मथुरा जिले में पिछले 24 घंटों को 35 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जबकि मैनपुरी में 11, एटा नौ, कासगंज आठ और फिरोजाबाद छह मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि आगरा में अब तक इस वायरस से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले कुल मामलों की संख्या 1,652 है, वहीं इस वायरस से 1,352 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जुलाई की शुरूआत में 52 की तुलना में कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 हो गई है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा को सभी क्षेत्रों में विस्तारित किया गया है। किए गए 4,700 सैंपलों की जांच में रविवार को केवल 14 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की 74 टीमों ने 4,664 घरों की जांच की और स्वास्थ्य संबंधी ब्योरा लिया, जिसमें 19,412 शामिल थे।

कानपुर से बुलाए गए डॉक्टर संजय कला के नेतृत्व में एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, वे वेंटिलेटर पर गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार कर रहे हैं।

आपातकालीन वार्ड के एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, आमतौर पर कॉलेज अस्पताल में निजी अस्पताल द्वारा गंभीर स्थिति में मरीजों को रिफर किया जाता है। यहां बहुत ही स्पेशलाइज्ड और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है, जो हर हाल में मरीजों की जान बचाने का प्रयास करते हैं।

एक निजी चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया गया है और कोरोना योद्धा स्थिति को अच्छी तरह से संभालने में कामयाब हो रहे हैं।

कोरोनावायरस आगरा हेल्प ग्रुप चलाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक सरभॉय ने कहा कि संगठन के स्वयंसेवक न केवल भोजन, राशन, और दवाइयां प्रदान करते रहे हैं बल्कि जरुरत के समय में ब्लड प्लाज्मा भी डोनेट कर रहे हैं।

इस बीच, एसएन मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी पाने वाले पहला कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वास्थ होकर घर लौट गया है।

आगरा में लगाया गया 55 घंटे का सप्ताहांत लॉकडाउन सोमवार को शुरूआती घंटों में समाप्त हो गया, जिससे बाजारों में चहल रहल देखने को मिल रही है।

Created On :   27 July 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story