उप्र : एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2020 3:30 PM IST
उप्र : एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
- उप्र : एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बांदा (यूपी), 1 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही क्षेत्र में रह रहे परिवार के 32 सदस्य कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एनडी शर्मा ने कहा, सोमवार शाम को जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें बांदा के फूटा कुंआ क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं।
पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को उनके अलग-अलग घरों के अलग कमरों में क्वारंटीन कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा, जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 807 हो गई है, वहीं इस वायरस से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 360 है, जबकि अब तक इस वायरस से 439 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   1 Sept 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story