उप्र : युवक के पेट में सुई, कील, पेचकस मिली

UP: needle, nail, screwdriver found in young mans stomach
उप्र : युवक के पेट में सुई, कील, पेचकस मिली
उप्र : युवक के पेट में सुई, कील, पेचकस मिली
हाईलाइट
  • उप्र : युवक के पेट में सुई
  • कील
  • पेचकस मिली

कानपुर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवक के पेट में तीन इंच लंबी लोहे की कील, सिलाई मशीन की सुई और पेचकस पाई गई है।

उन्नाव के भटवा गांव के रहने वाले 18 साल के करण को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई और उसे रविवार को लखनऊ-कानपुरहाईवे पर स्थित एक मेडिकल फैसिलिटी ले लाया गया।

एक स्कैन के बाद, डॉक्टरों ने पेट में इन चीजों के होने का पता लगाया।

सोमवार को तीन घंटे की लंबी सर्जरी की गई, जिस दौरान डॉक्टरों ने लोहे के नुकीले औजार, तीन-तीन इंच की लोहे की 30 कील, एक कम धार वाला औजार, चार इंच लंबी लोहे की रॉड, सिलाई मशीन की चार सुई और एक पेचकस उसके पेट से निकाली।

मरीज के पिता, कमलेश, ने डॉक्टरों को बताया कि करण मानसिक रूप से परेशान था और उन्हें नहीं पता था कि उसने इन चीजों को कैसे और कब निगल लिए।

उन्नाव के शुक्लागंज इलाके में एक निजी अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक राधा रमण अवस्थी ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा।

उन्होंने कहा, रोगी मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है। उसने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया कि लोहे के औजार उसके पेट में कैसे प्रवेश कर गए। उसके सेप्सिस के संपर्क में आने की आशंका है इसलिए अगले सात दिन महत्वपूर्ण होंगे। हम चौबीसों घंटे उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   6 Oct 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story