रंग बदलने वाले रियर ग्लासयुक्त फोन पर काम कर रहा है वीवो

Vivo is working on a color-changing rear glassed phone
रंग बदलने वाले रियर ग्लासयुक्त फोन पर काम कर रहा है वीवो
रंग बदलने वाले रियर ग्लासयुक्त फोन पर काम कर रहा है वीवो
हाईलाइट
  • रंग बदलने वाले रियर ग्लासयुक्त फोन पर काम कर रहा है वीवो

बीजिंग, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो एक ऐसे फोन पर काम कर रहा है, जो अपने रियर केस के कलर को एक बटन दबाने के साथ बदल सकता है।

कम्पनी ने वीबो पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोग देख सकते हैं कि किस तरह एक फोन बटन दबाने के साथ अपने रियर केस का रंग बदल सकता है।

इस स्मार्टफोन को अभी नाम नहीं दिया गया है और ना ही इसके रिलीज की तारीख तय की गई है।

वीवो का दावा है कि इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास का उपयोग करते हुए यह इफेक्ट पाया जा सकता है। इसी तरह की तकनीक वनप्लस ने अपने कांसेप्ट वन फोन में आजमाया है।

इसके अलावा वीवो ने एक नए स्मार्टफोन का पेटेंट करा है, जिसमें पेरिस्कोप लगा है और जो डुअल टोन बैक से युक्त है।

जेएनएस

Created On :   6 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story