भारत में वीवो वाई20 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन वाई 20 पर काम कर रही है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आने की संभावना है।
हाल ही में, वीवो वाई 20 के मॉडल वी2027 को गीकबेंच बेंचमार्किं ग प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था, जिसमें कुछ डेटेल्स का खुलासा हुआ था।
इसके लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलेगा और यह 4 जीबी रैम से लैस होगा।
जीएसएमए एरिना के रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलने की संभावना है और इसमें वीवो फनटच ओएस स्किन होगा।
हालांकि वीवो के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
ज्ञात हो, वीवो वाई 20 का प्रोसेसर वीवो वाई19 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 (एमटी6768) 12एनएम प्रोसेसर के साथ आया था।
डिस्प्ले की बात करें तो, स्मार्टफोन में 6.53-इंच (2340 इंटू 1080 पिक्सल) फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है।
वाई19 में 5000एमएच बैटरी सपोर्ट करता है, जो 18वाट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है।
एवाईवीे/जेएनएस
Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST