पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित

West Bengal Food Minister infected with Kovid-19
पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित
पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित
हाईलाइट
  • पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित

कोलकाता, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का कोविड -19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मल्लिक रविवार की सुबह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद शाम को उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जो कि पॉजीटिव आया है। उन्हें तुरंत उनके साल्ट लेक निवास से अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने कहा कि मंत्री की हालत स्थिर है, लेकिन वह उच्च मधुमेह से ग्रसित हैं। उन्हें कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। मलिक के साल्ट लेक निवास को भी सैनिटाइज्ड कर दिया गया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के दो अन्य मंत्री, फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस और कपड़ा मंत्री स्वपन देबनाथ का भी कोविड -19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। हालांकि दोनों संक्रमण से उबर चुके हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   7 Sept 2020 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story