- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- WhatsApp restored old camera shortcuts in new beta update
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाट्सएप ने नए बीटा अपडेट में पुराने कैमरा शॉर्टकट को किया रिस्टोर

हाईलाइट
- व्हाट्सएप ने नए बीटा अपडेट में पुराने कैमरा शॉर्टकट को किया रिस्टोर
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने चैट शेयर शीट में एंड्रॉएड के लिए पुराने कैमरा शॉर्टकट को फिर से बहाल कर दिया है।
कंपनी की ओर से चैट अटैचमेंट में कैमरा आइकन उपलब्ध कराना यूजर्स के लिए अच्छी खबर है और वह इससे तस्वीरों के लिए उनकी पहुंच और भी आसान हो गई है।
व्हाट्सएप को बीटा में ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूए बीटा इंफो के अनुसार, इस विकल्प को तब हटा दिया गया था, जब कुछ हफ्ते पहले ही फेसबुक मैसेंजर रूम शॉर्टकट फीचर को जोड़ा गया था।
उन लोगों के लिए जिन्होंने वीडियो कॉलिंग विकल्प का उपयोग नहीं किया है, यह निस्संदेह निराशा का कारण बना, क्योंकि व्हाट्सएप चैट शेयर शीट के भीतर कैमरा शॉर्टकट अभी काफी समय से है।
कंपनी ने हाल में वर्जन नंबर 2.20.198.9 से एक नया गूगल बीटा प्रोग्राम सबमिट किया है। इसमें एप के अटैचमेंट में लोकेशन आइकन के भी नए डिजाइन को देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स (उपयोगकर्ताओं) को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से व्हाट्सएप बीटा कार्यक्रम पर उपलब्ध नवीनतम अपडेट प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए।
व्हाट्सएप के भीतर चैट शेयर शीट में अभी भी कैमरा, डॉक्यूमेंट, गैलरी, ऑडियो, स्थान और संपर्क शॉर्टकट के साथ फेसबुक मैसेंजर रूम शॉर्टकट हैं।
एप्स के फेसबुक परिवार का एकीकरण अब क्रॉस-चैट सुविधाओं के साथ अधिक दिखाई देता है।
कैमरा शॉर्टकट के वापस आने से उन यूजर्स को काफी सहूलियत होगी, जिन्हें एप के अंदर से ही फोटो क्लिक करके कॉन्टैक्ट्स को सेंड करने की आदत है।
इसी तरह इंस्टाग्राम भी एकीकृत मैसेंजर पर काम कर रहा है।
एकेके/एसजीके
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश की झुग्गी बस्तियों में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 6 फीसदी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में महिला के शरीर से निकाला गया 50 किलो वजनी ट्यूमर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: 1 लाख मामलों का आंकड़ा पार करने वाला नौवां राज्य बना तेलंगाना
दैनिक भास्कर हिंदी: मुश्किल दौर में भी भारत में निवेश को लेकर अपनी योजना पर कायम है सऊदी अरामको (आईएएनएस विशेष)