शाओमी ने भारत में नया मी टीवी लॉन्च किए

Xiaomi launches new Mi TV in India
शाओमी ने भारत में नया मी टीवी लॉन्च किए
शाओमी ने भारत में नया मी टीवी लॉन्च किए
हाईलाइट
  • शाओमी ने भारत में नया मी टीवी लॉन्च किए

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। शाओमी ने सोमवार को भारत में मी हॉरीजन एडिशन टीवी सीरीज को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू हो रही है। इस सीरीज के तहत मी टीवी 4ए हॉरीजन एडिशन (32) और मी टीवी ए4 हॉरीजन एडिशन (43) पेश किए गए हैं।

मी टीवी 4ए हॉरीजन एडिशन (32) और मी टीवी ए4 हॉरीजन एडिशन (43) की कीमत क्रमश: 13,499 और 22,999 रुपये है।

32 इंच का मॉडल 11 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि 43 इंच मॉडल 15 सितम्बर को बाजार में आ जाएगा।

नया रेंज पैचवॉल प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।

मी टीवी हॉरीजन एडिशन सीरीज एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है और यह 5000 ऐप्स को एक्सेस कर सकता है साथ ही इसमें बिल्टइन क्रोमोकास्ट और गूगल एसिस्टेंट भी है।

दोनों टीवी जल्द ही मी स्टोर्स, मी स्टुडियो और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के अलावा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

जेएनएस

Created On :   7 Sept 2020 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story