भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी

Xiaomi will launch m10T in India on October 15
भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी
भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी
हाईलाइट
  • भारत में 15 अक्टूबर को मी 10टी लॉन्च करेगा शाओमी

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। शाओमी की इकाई मी ने सोमवार को कहा कि वह अपने मी 10टी सीरीज 5जी फोन को भारत में 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगा।

बीते सप्ताह इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया गया था। मी 10टी सीरीज के तहत मी 10टी लाइट, मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोन्स आते हैं।

इसमें से मी 10टी प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144हट्ज है। साथ ही इसमें कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है।

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी-एड्रेनो 650 जीपीयू चिपसेट लगा है, जिसका रैम 8 जीबी का है और जिसका स्टोरेज 128-256जीबी है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा है और इसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर लगा है। साथ ही एक 13एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 5एपी का मैक्रो यूनिट और 20एमपी का सेल्फी कैमरा है।

इस डिवाइस की बैटरी 5000एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चर्जिग सपोर्ट के साथ आता है।

जेएनएस

Created On :   5 Oct 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story