योग भारत का एक दिव्य उपहार: ओडिशा राज्यपाल
भुवनेश्वर, 21 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने रविवार को कहा कि योग मानव सभ्यता के लिए भारत का एक दिव्य उपहार है।
राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्वीट किया, योग, सर्वोच्च चेतना के साथ मानव चेतना का मिलन है। यह भारत द्वारा मानव सभ्यता को दिया गया एक दिव्य उपहार है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही योग किया।
राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए 11 जिलों में शनिवार और रविवार को बंदी लागू किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पट्टनायक ने योग एट होम को बढ़ावा देने के लिए पुरी तट पर रेत पर चित्र बनाया।
उन्होंने रेत पर बनाए हुए चित्र को साझा करते हुए कहा, हम कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए महामारी के दौरान परिवार के साथ घर में रह रहे हैं। योग हमारी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
Created On :   21 Jun 2020 2:30 PM IST