भोपाल में कोरोना में भी युवाओं की मौत मस्ती जारी

Youth continues to enjoy fun in Corona in Bhopal
भोपाल में कोरोना में भी युवाओं की मौत मस्ती जारी
भोपाल में कोरोना में भी युवाओं की मौत मस्ती जारी

भोपाल, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क के उपयोग की सलाह दी जा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं की मौज मस्ती और पार्टियों का दौर रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिनों में सामने आए मामलों ने इस बात का खुलासा किया है।

राजधानी के रातीबड़ इलाके में मंगलवार को पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें नौ युवक और पांच युवतियां एक होटल से पकड़े गए हैं। ये युवक उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के निवासी हैं।

थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के मुताबिक, अलग-अलग कमरों से पांच लड़कियां और नौ युवक मिले। पूछताछ में पता चला कि पांचों लड़कियों को यहां ललितपुर से आए लोगों ने बुलाया था। पुलिस ने युवतियों समेत युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले, सोमवार की देर रात को कोलार क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर नाईट पूल पार्टी कर रहे युवकों और युवतियों को पकड़ा था। यहां स्वीमिंग पूल में मौज मस्ती करते, शराब आदि का सेवन करते कुल 16 युवक-युवतियां पकड़े गए थे। इनमें पांच युवतियां थीं।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story