दूसरी तिमाही में जूम की आय में 355 फीसदी की बढ़त

Zoom earnings up 355% in Q2
दूसरी तिमाही में जूम की आय में 355 फीसदी की बढ़त
दूसरी तिमाही में जूम की आय में 355 फीसदी की बढ़त
हाईलाइट
  • दूसरी तिमाही में जूम की आय में 355 फीसदी की बढ़त

सैन फ्रांसिस्को, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। जूम वीडियो कम्युनिकेशंस ने 31 जुलाई को खत्म हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने निष्कर्ष को साझा किया है जिसमें आय में 66.35 करोड़ डॉलर की बढ़त देखी गई है क्योंकि कोविड-19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बीच साल दर साल के हिसाब से इसमें शामिल होने वाले नए उपभोक्ताओं में 355 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।

जूम ने दूसरी तिमाही के अंत में सोमवार को कहा कि इसमें दस से अधिक कर्मियों के साथ लगभग 370,200 उपभोक्ता हैं जो बीते वित्त वर्ष की इसी समयावधि से 458 फीसदी अधिक है।

जूम के संस्थापक और सीईओ एरिक युआन ने एक बयान में कहा, हमारे मंच पर हर बारीकि का ध्यान रखते हुए दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ने की हमारी क्षमता से आय में साल दर साल दूसरी तिमाही में 355 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।

चूंकि कोविड-19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बीच अधिक से अधिक लोगों ने आपस में जुड़ने के लिए इस मंच का उपयोग किया जिससे इसकी आय में लगभग 237-239 करोड़ डॉलर तक की वृद्धि हुई है और बीते साल इसमें हुई 281 फीसदी बढ़ोत्तरी से इसमें 284 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   1 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story