जेडटीई ने लॉन्च किया विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन

ZTE launches worlds first under display camera smartphone
जेडटीई ने लॉन्च किया विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन
जेडटीई ने लॉन्च किया विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन
हाईलाइट
  • जेडटीई ने लॉन्च किया विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन

बीजिंग, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी टेलीकॉम कम्पनी-जेडटीई ने एक्सॉन 20 5जी नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें कैमरे की जगह डिस्प्ले के अंदर बनाई गई है।

जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा।

इस स्मार्टफोन में 6.92 इंच फुल एचडी प्लस ओएलईडी पैनल लगा है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। इसमें 1,080 गुणा 2,460 का रिज्योल्यूशन और 90एचजेड का रिफ्रेश रेट है।

जेडटीई एक्सॉन 20 5जी में 32एमपी का अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है।

क्वॉड रियर कैमरे में 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का लेंस, 2एमपी का टेरटिएरी सेंसर और 2एमपी का कैमरा है।

यह फोन ओक्टा कोर स्नैपडैगन 765जी एसओसी चिप से संचालित होता है और इसमें 8जीबी रैम तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरज उपलब्ध है।

साथ ही फोन में 4220एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फास्ट चार्जिग सुविधा के साथ आता है, जिससे कि यह 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।

जेएनएस-एसकेपी

Created On :   3 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story