जुकरबर्ग ने अमेरिका में टिकटॉक को लेकर चिंता जताई थी : रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को, 24 अगस्त (आईएएनएस)। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताने से महीनों पहले ही अमेरिकी सांसदों के समक्ष टिकटॉक को लेकर चिंता जता चुके हैं। समाचार पत्र द वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने यह जानकारी दी।
रविवार को रिपोर्ट में कहा गया कि जुकरबर्ग ने तर्क दिया कि चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला टिकटॉक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और अमेरिका के तकनीकी वर्चस्व के लिए खतरा है।
डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर के अंत में, जुकरबर्ग ने चीनी इंटरनेट कंपनियों की बढ़ती पैठ के खिलाफ मजबूत तर्क भी दिया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में फेसबुक के सीईओ के साथ एक निजी डिनर की मेजबानी की थी।
फेसबुक के सीईओ ने स्पष्ट रूप से दलीली दी थी कि वाशिंगटन को फेसबुक को नियंत्रित करने के बारे में सोचने के बजाय चीनी इंटरनेट कंपनियों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।
इसी तरह के तर्क उन्होंने कई सीनेटरों के साथ अपनी बैठक के दौरान भी दिए गए थे, जिसके बाद अन्य अधिकारियों के साथ चिंताएं साझा की गई थीं और सरकार ने अंतत: कंपनी की एक राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा शुरू की।
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जो बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक ऑपरेशन से अलग होने का विकल्प देता है।
फेसबुक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर लॉन्च किया है, जिसका फंक्शन टिकटॉक जैसा है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   24 Aug 2020 3:30 PM IST