शहर में छाए रहे बादल, 4 दिन में पहुंचेगा मानसून

Monsoon will come in jabalpur and MP
शहर में छाए रहे बादल, 4 दिन में पहुंचेगा मानसून
शहर में छाए रहे बादल, 4 दिन में पहुंचेगा मानसून

टीम डिजिटल, जबलपुर. अगले 3 से 4 दिन में जबलपुर समेत मध्यप्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है. फिलहाल मानसून मध्य महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. सोमवार को जबलपुर का तापमान अधिकतम 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां हवाएं पश्चिमी 3 किमी की रफ्तार से चल रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार बादलों का डेरा होने से शहर में अगले 24 घण्टे के दौरान हल्की बारिश होने या बादलों की गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी पड़ने की संभावना है. गौरतलब हो कि रविवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहे. 1-2 बार बूंदाबांदी भी हुई. रविवार सुबह से ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे जो शाम तक वैसा ही बना रहा. इस कारण उमस जरूर बढ़ गई थी जो दिन में हल्की परेशान कर रही थी.

Created On :   12 Jun 2017 5:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story