IND-W vs SL-W Tri Series: टूटा भारत का जीत की हैट्रिक लगाने का सपना, मेजबान श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 विकेटों से हासिल की जीत

टूटा भारत का जीत की हैट्रिक लगाने का सपना, मेजबान श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 विकेटों से हासिल की जीत
  • मेजबान श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 विकेटों से हासिल की जीत
  • हर्षिता-नीलाक्षी ने श्रीलंका के लिए खेली जिताउ अर्धशतकीय पारी
  • मैच में भारत ने दिया था 276 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के पहले भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे ट्राई सीरीज में आज यानी रविवार 4 अप्रैल को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना मेजबान श्रीलंका से हुआ था। दोनों टीमों के बीच आर प्रेमादास क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।

रविवार को राजधानी कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम पर खेले गए मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। टीम की ओपनर जोड़ी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप की थी। इनके अलावा टीम के लिए हरलीन देओल ने 29, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 तो ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रीगेज ने 37 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा 58 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के बल्ले से निकले थे। पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में भारत ने 9 विकेटों के नुकसान पर 275 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

जब मेजबान टीम भारत के दिए 276 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तब उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट 30 रनों के स्कोर पर हसिनि परेरा का गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद विशमी और हर्षिता ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रनों साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। इसके बाद नीलाक्षी ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

Created On :   4 May 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story