ब्रिटेन: भारतीय मूल की पंजाबी युवती से इग्लैंड में दुष्कर्म ,आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जारी की आपातकालीन अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन पुलिस ने उत्तरी इग्लैंड में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की पंजाबी युवती से दुष्कर्म के केस में संदिग्ध गोरे आरोपी को पकड़ने के लिए आपातकालीन अपील जारी की है। सिख फेडरेशन यूके के अनुसार वालसॉल में दुष्कर्म की शिकार महिला पंजाबी है। संदिग्ध हमलावर ने कथित तौर पर पीड़िता के घर का दरवाजा तोड़कर हमला किया। पिछले दो महीनों में वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ऐसे ही दो केस दर्ज कर चुकी है और आरोपी को जल्द पकड़ने में जुटी हुई है। पुलिस ने पहले ओल्डबरी में हुए मामले में कुछ गिरफ्तारियां की थीं। लेकिन संदिग्धों को जमानत पर छोड़ना पड़ा।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वालसॉल के पार्क हॉल इलाके में एक महिला के सड़क पर संकट में फंसे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहायता मांगकर इलाका का सीसी टीवी फुटेज जारी कर आरोपी को पकड़ने में मदद की अपील की। पुलिस नस्लीय भेदभाव आधारित दुष्कर्म का मामला बता रही है। पुलिस हमले को बेहद खौफनाक बता रही है ।
जांच में जुटी पुलिस ने सबूत इकट्ठा करके कहा कि आरोपी 30 साल का श्वेत पुरुष है, हमले के टाइम पर उसने गहरे रंग के कपड़े पहने थे। कुछ हफ्ते पहले ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ भी नस्लीय भेदभाव आधारित दुष्कर्म का केस हुआ था।आपको बता दें वालसॉल एक बहुसांस्कृतिक इलाका है। इन हमलों से समुदायों में चिंता है। क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और अधिक बढ़ाई जाएगी।
Created On :   27 Oct 2025 10:11 AM IST












