पहलगाम हमले का जवाब: आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से चिंतित चीन

आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से चिंतित चीन
  • भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई पर चीन ने खेद व्यक्त किया
  • चीन ने कहा हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते है
  • भारत की एयर स्ट्राइक पर अमेरिका ने भी चिंता व्यक्त की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हुई भारतीय एयरस्ट्राइक को लेकर दुनिया के कई देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रई है। भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन को आज सुबह भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगती है। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। चीनी प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे। वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। आतंकवाद और सीमा पर से संचालित आंतकियों को लेकर चीन ने कहा हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने की अपील करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। आपको बता दें चीन ही नहीं दुनिया के कई देशों की ओर से भारतीय एयरस्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

आपको बता दें भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर मिट्टी में मिला दिया। तीनों सेना की इस संयुक्त कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में दाखिल हुए बिना 100 किमी अंदर स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को बमबारी करके उड़ा दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान में बने कुल चार और पीओके में स्थित पांच आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है।

आपको बता दें भारत की एयर स्ट्राइक पर सबसे पहले अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा यह शर्मनाक है। ट्रंप ने कहा मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगा। यूएस के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता। ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है, लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए।

Created On :   7 May 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story