पाकिस्तान: अदियाला जेल में मिलने पहुंची पूर्व प्रधानमंंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान पर फेंके अंडे

- अदियाला जेल में पिछले दो साल से इमरान खान कैद
- पत्रकार वार्ता के दौरान फेंके अंडे
- पीटीआई ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान पर रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर अंडा फेंकने की घटना सामने आई है। पीटीआई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए है। बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब अलीमा खान पत्रकार वार्ता कर रही थी। इस घटना से पाकिस्तान की सियासत गरमा गई है। इमरान खान पिछले दो साल से अदियाला जेल में कैद हैं।
घटना को लेकर बीएनपी मेंगल प्रमुख अख्तर मेंगल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुश्मनी में भी महिलाओं की इज्जत होनी चाहिए। यह राजनीति का सबसे घटिया रूप है। फेडरल डेवेलपमेंट मिनिस्टर अहसन इकबाल ने कहा कि राजनीति विचारों की होनी चाहिए, न कि नफरत और हिंसा की। पीएमएल एन के नेता साद रफीक ने घटना को घिनौना और निंदनीय करार दिया।
अलीमा पर अंडे फेंकने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलीमा को अंडा मारा गया। वारदात के बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने अंडा फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पीटीआई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए है। पीटीआई ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया, पीटीआई का दावा है कि इन महिलाओं को जानबूझकर वहां भेजा गया। पुलिस ने उनकी सहायता की।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं पीटीआई समर्थक है। वे ऑल-गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ग्रैंड एलायंस के अन्य सदस्यों के साथ अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आई थीं। जैसा की हिरासत में आई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि अलीमा से पूछे गए सवालों का जवाब न मिलने पर उन्होंने अंडा फेंका।
Created On :   6 Sept 2025 9:41 AM IST