All-Party Delegation: रात में क्यों शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर और क्या था लक्ष्य? सिंगापुर में संजय कुमार झा ने बताई सच्चाई, पाकिस्तान को किया बेनकाब

- कहा- पाक के आतंकियों को निशाना बनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के 7 प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोल रहे है। जडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में डेलिगेशन की ओर से सिंगापुर में सच बताया जा रहा है। संजय कुमार ने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को ही सिर्फ निशाना बनाया न कि आम नागरिकों को। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर रात में ही क्यों शुरू किया गया?
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले जेडीयू सांसद?
ऑपरेशन सिंदूर पर ग्रुप 3 के नेता, जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य उन आतंकवादियों को खत्म करना था, जो पाकिस्तान की तरफ प्रशिक्षित, वित्तपोषित और लॉन्च पैड वाले हैं। तदनुसार, 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, सटीकता के साथ नष्ट कर दिया गया। यह ऑपरेशन रात में शुरू किया गया ताकि किसी नागरिक को निशाना न बनाया जाए। 7 मई को जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, तब कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ, किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया।
कौन-कौन है प्रतिनिधिमंडल में शामिल?
आपको बता दें कि, जेडीयू सांसद संजय झा पहले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैंं। इसके अलावा राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और साउथ कोरिया का दौरा कर पाकिस्तान के काले कारनामों की पोल खोलेगा। हालांकि, इनमें से कई देशों का दौरा पूरा भी हो चुका है।
Created On :   28 May 2025 9:01 AM IST